शिमला: (HD News); विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के विदेश दौरे से स्वदेश लौटने पर विधानसभा परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा सदस्य एवं लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) के सभापति अनिल शर्मा सहित समिति के सदस्य संजय रत्न, कमलेश ठाकुर, मलेन्द्र राजन, केवल सिंह पठानिया, कैप्टन रणजीत राणा और इन्द्र सिंह गांधी उपस्थित रहे।

सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को उनके कार्यालय कक्ष में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उनके हाल ही में संपन्न विदेश दौरे के अनुभवों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान अध्यक्ष ने यात्रा के दौरान हुए विभिन्न संविधानिक और संसदीय संवादों की जानकारी साझा की तथा भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार में ऐसे आदान-प्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएँ न केवल विधायी कार्यप्रणाली की गहराई को समझने में सहायक होती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की लोकतांत्रिक छवि को भी सशक्त बनाती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत अवसर पर पूरा माहौल सौहार्दपूर्ण और आत्मीयता से भरा रहा। समिति के सदस्यों ने उनके नेतृत्व में विधानसभा की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के संकल्प को दोहराया।

