जिला बिलासपुर के सदर थाना क्षेत्र के तहत शुक्रवार देर रात नई सारली गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप का सर दीवार से टकराकर उसे जान से मार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात राजकुमार व उसके पिता 62 वर्षीय सुखराम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि राजकुमार नशे की हालत में था तथा वह शराब पीता था। लड़ाई-झगड़े के दौरान राजकुमार ने अपने पिता सुखराम को जोर से धक्का दे दिया तथा जिससे सुखराम का सिर दीवार से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिवार के अन्य सदस्यों ने सुखराम को शनिवार सुबह उस समय देखा, जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं उठा, तो परिवारजनों से सुखराम को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बुर्जुग ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।