शिमला: हिमाचल के एक गांव में कोई अपनी बेटी की शादी नहीं करवाना चाहता। इसके पीछे की वजह हैरान और परेशान करने वाली है। हिमाचल के बिलासपुर जिले के जुरासी गांव में सालों बाद भी सड़क नहीं पहुंची है। गांव के लोग मरीजों को चारपाई पर उठाकर पांच कि.मी. सफर तय कर सड़क तक पहुंचाते हैं।
हालत यह है कि सड़क न होने से गांव के युवाओं की शादी तक नहीं हो पा रही है। रोजमर्रा का सामान घोड़ों और खच्चरों पर गांव तक पहुंचाया जाता है। सालों पहले नाबार्ड के तहत सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
अब ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अगर सड़क का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। धार टटोह पंचायत के जुरासी गांव में सड़क समस्या को लेकर वार्ड सदस्य मीरा देवी की अध्यक्षता में ग्राम विकास समिति और महिला मंडल जुरासी की बैठक में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।