देहरा (HD News): देहरा उपमंडल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 108 एम्बुलेंस जाम में फंस गई और समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मरीज की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वर्किंग डे में सड़क पर मेटलिंग (सड़क सुधार) का कार्य चल रहा था, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी जाम की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एम्बुलेंस में गंभीर स्थिति में एक मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण गाड़ी कई मिनटों तक फंसी रही। प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन के उचित इंतजाम न होने के चलते एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाया और अंततः मरीज की जान चली गई।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से जवाबदेही की मांग की है। सवाल यह उठता है कि जब सड़क पर कार्य हो रहा था, तो एम्बुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई?
