शिमला, 21 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से खचाखच भरी बोलेरो डोडरा से क्वार की ओर जा रही थी जो अचानक अनियंत्रित होकर छिबोड़ कैंची के पास गहरी खाई में गिर गई। पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा कैसे हुआ ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो वाहन निर्धारित सीमा से अधिक सवारियों को लेकर तंग और घुमावदार सड़क से गुजर रही थी। वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 10 से 12 यात्रियों की थी। बताया जा रहा है कि एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

मौके पर मची चीख-पुकार, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों और राहत दलों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ओवरलोडिंग बनी जानलेवा लापरवाही
यह हादसा एक बार फिर प्रदेश में ओवरलोडिंग और सड़कों की खस्ता हालत को उजागर करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट वाहनों में सवारियों की अधिक संख्या आम बात है, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिलती।
राज्य सरकार से उठी मांगें
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था की जाए और ओवरलोडिंग पर सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही, हादसे के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
(रिपोर्ट: ओम प्रकाश ठाकुर, himdarshan.com )
