मेष - आज का दिन शानदार रहेगा। सेहत में सुधार महसूस करेंगे। पिछले दिनों से चली आ रही परेशानी दूर होगी। परिवार में खुशहाल माहौल रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। जिस काम के लिए पिछले दिनों से कोशिश कर रहे हैं, वो आज पूरा होगा। बिजनेस में लाभ होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।
वृषभ - आज आपका दिन अच्छा रहेगा। बिजनेस में आ रही बाधा दूर होगी। कहीं से बड़ी आर्थिक मदद प्राप्त होगी। किसी जरूरी काम के सिलसिले में किसी परिचित से सहायता मांग सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में वर्चस्व बनेगा। आर्थिक समस्या दूर होगी। परिवार में चल रहे तनाव खत्म होंगे।

मिथुन - आज का दिन मिलाजुला रहेगा। सेहत पर मौसम का असर हो सकता है। कोर्ट केस में विरोधी पक्ष हावी होने की कोशिश करेगा। आज प्रॉपर्टी से जुड़े किसी विवाद में न पड़ें। आज किसी की आर्थिक मदद न करें। उधार दिया हुआ पैसा डूब जाएगा।
कर्क - आज का दिन ठीक-ठाक गुजरेगा। किसी काम से यात्रा के योग बन सकते हैं। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। किसी तरह के वाद-विवाद में न पड़ें। बिजनेस में फायदा होने के योग नहीं है। बेहतर होगा, कोई नया और बड़ा कदम न उठाएं। जैसा चल रहा है, वैसा चलने दें।ष कर्ज के कारण मन में चिंता बनी रहेगी।
सिंह - आज का दिन शानदार है। किसी पुराने दोस्त की मदद से अटका काम पूरा होगा। आर्थिक परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। आज आप नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए अच्छा समय है। परिवार के बुजुर्ग का आशीर्वाद बिगड़ा हुआ कार्य बना सकता है।

कन्या - आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां महसूस करेंगे। बिजनेस में शत्रु पक्ष आपके कार्य को बिगाड़ सकते हैं। आपका कहीं से आता हुआ धन रुक जाएगा, जिस कारण परेशान महसूस करेंगे। परिवार में आपसी कलह की आशंका है। वाणी पर संयम रखें। अपनी मन की बात किसी के साथ शेयर ना करें।
तुला - आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी पुराने रुके हुए कार्य में सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या देखने को मिल सकती है। परिवार में कोई अप्रिय घटना आपके साथ या आपके परिवार में घट सकती है। इसके कारण आपको नुकसान हो सकता है। आज व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। किसी दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप ना करें।
वृश्चिक - आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपका कोई पर्सनल कार्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मूड ऑफ रहेगा। आज किसी बात को लेकर परेशान नजर आएंगे। पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं। परिवार में आपके सम्मान में कमी आएगी। बड़े भाई की भूमिका निभाएंगे तो सबकी तारीफ मिलेगी।

धन - आज का दिन शानदार है। किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। किसी से पार्टनरशिप का ऑफर मिल सकती है। आज लिए गए फैसलों का भविष्य में लाभ होगा। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।
मकर - आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी पुराने कार्य को लेकर किसी से मदद मांग सकते हैं। पूरा होने के बाद यह काम लाभ देगा। कहीं से रुका हुआ प्राप्त होगा। धन मिलने से आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी। पुरानी किसी प्रॉपर्टी की समस्या आज खत्म होगी।
कुंभ - पिछले दिनों से जिस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, वह आज पूरा हो जाएगा। इससे परिवार के साथ वक्त गुजार सकेंगे। खुशहाल माहौल रहेगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होगा। नौकरी वर्ग वाले व्यक्तियों को पदोन्नति मिल सकती है। अधिकारी वर्ग आपके कार्य की सहायता करेंगे। बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं। कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो आगामी समय में लाभदायक होगा।
मीन : आज का दिन कुछ परेशानियों भरा सकता है। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। यात्रा के समय सावधानी बरतें। किसी के प्रति अभद्र व्यवहार ना करें। वाणी पर संयम रखें। ज्यादा बोलने से बनते काम बिगड़ सकते हैं। आज विरोधियों से बचकर रहें। अपनी सेहत का ख्याल रखें। अपने मन की बात किसी को शेयर ना करें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों / ज्योतिषियों / पंचांग / प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं /धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
