सरयांज, शिमला (हिमदर्शन ब्यूरो): शीलघाट से शिमला की ओर जा रही HRTC बस आज सरयांज-पिपलुघाट मार्ग पर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन किसी प्रकार की गंभीर क्षति नहीं हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जब पिपलुघाट की ओर उतर रही थी, तभी तकनीकी खराबी के चलते उसके ब्रेक काम करना बंद कर गए। स्थिति को भांपते हुए चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे सुरक्षित मोड़ते हुए रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अर्की अस्पताल ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद की।

स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों ने चालक की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में साहस का परिचय देकर दर्जनों लोगों की जान बचाई। बाड़ेश्वर महादेव की कृपा से टला बड़ा हादसा, क्षेत्र में यही चर्चा बनी हुई है।