हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बरसात के बीच एक बार फिर मौत ने दस्तक दी है। चंबा के चनवास में देर रात हुआ हादसा इतना भयावह था कि पलक झपकते ही खुशियों से भरी एक गाड़ी मातम में बदल गई। करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों सहित 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। टूटे रिश्तों, बिखरे सपनों और सन्नाटे में डूबी यह खबर पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल गई है। पढ़ें पूरी खबर..
चंबा: (HD News); हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना तीसा उपमंडल के चनवास इलाके में पेश आई, जब एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में चनवास सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार की पत्नी, 17 वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय बेटा, उनके जीजा और साले हेमराज उर्फ फौजी शामिल हैं। इसके अलावा, एक अन्य ग्रामीण, जिसने रास्ते में लिफ्ट ली थी, भी इस हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार अपने बच्चों को बनीखेत से घर वापस ला रहे थे, जहां उनकी पढ़ाई चल रही थी। रात के समय जब कार भंजराडू से चनवास शाहवा मार्ग पर गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंची, तो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद खाई से सभी शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें, क्योंकि फिसलन और कम दृश्यता दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा देती है।
