कुल्लू: (HD News); कुल्लू जिले के बजीरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 500 रुपये के पांच नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। अलग-अलग सीरियल नंबर के ये नोट बीते दिनों बैंक में डिपॉजिट किए गए थे। घटना से बैंक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। बैंक प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मामला बजीरा स्थित PNB शाखा का है, जहां अलग-अलग सीरियल नंबर वाले 500 रुपये के पांच नकली नोट बरामद हुए। सभी नकली नोट बीते दिनों शाखा में जमा कराए गए थे। इन नोटों को बैंक की ओर से सील कर पुलिस को सौंप दिया गया है।

मुख्य प्रबंधक राजेंद्र कुमार की शिकायत पर भुंतर थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि ये नकली नोट मंडी जिला निवासी के खाते में डिपॉजिट हुए थे। एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये नकली नोट कहां से आए और इन्हें किसने तैयार किया।
बैंक शाखा में नकली नोट मिलने की यह घटना वित्तीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही नकली नोट के स्रोत का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।