हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा उपमंडल के शाहवा पधरी में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 📝 पूरी खबर:
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने जिला चंबा के तीसा उपमंडल के समीप शाहवा पधरी में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात कार संख्या HP 44-4246 शाहवा पधरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार सभी छह लोगों जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य और दो अन्य यात्री शामिल थे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह हादसा हृदय विदारक और असमय हुई मृत्यु की पीड़ादायक घटना है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने चंबा के तीसा उपमंडल में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत, परिजनों को हर संभव सहायता के निर्देश।
पठानियां ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से बरसात के दिनों में सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए वाहन सावधानीपूर्वक और नियंत्रित गति में चलाने की अपील की, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।