राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में 4 अगस्त 2025 को शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए। ये ट्रैकसूट हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वीरेंद्र ठाकुर द्वारा उपलब्ध करवाए गए, जिन्हें उनके अनुज और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वितरित किया। पढ़ें पूरी खबर..
अर्की/घड़याच: (HD News); राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में आज सभी विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए। ये ट्रैकसूट हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वीरेंद्र ठाकुर द्वारा उपलब्ध करवाए गए।
ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम में उनके अनुज पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान श्री अमर सिंह ठाकुर, श्री बलदेव ठाकुर तथा श्री ऋषभ ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया और बच्चों को ट्रैकसूट प्रदान किए। गौरतलब है कि श्री वीरेंद्र ठाकुर और नायब तहसीलदार अर्की श्री डी.पी. शर्मा ने इस विद्यालय को गोद लिया हुआ है।

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्री खेमराज ठाकुर, अन्य सदस्य, अभिभावक एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने इस सराहनीय कार्य के लिए श्री वीरेंद्र ठाकुर का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि समाज में शिक्षा और खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर और विद्यालय से जुड़े सभी लोगों का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।