ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुई शिमला-शीलघाट बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल : 16 May 2025: इन पांच राशि वालों को मिल सकती है कोई अच्छी खबर, मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ, पढ़ें आज का राशिफल..       चांदी के कड़ों के लिए माँ की चिता पर लेटा बेटा, बोला – "पहले बंटवारा, फिर संस्कार" : जानिए क्या है पूरा मामला..       शिमला में दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल: 15 मई 2025; गजकेसरी योग से लाभ पाएंगे वृषभ, मिथुन और वृश्चिक राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल       अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मंत्री पर चला न्याय का डंडा: जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश — तत्काल FIR दर्ज करो, वरना होगी अवमानना की कार्रवाई ! पढ़ें पूरी खबर..       वन्य प्राणी विंग शिमला से धर्मशाला शिफ्ट: नोटिफिकेशन जारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक समेत 28 कर्मचारियों का तबादला, पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल : 14 मई 2025; मिथुन, कन्या और तुला सहित कई राशियों को शुभ योग से लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल       आज ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल: जब संकटमोचन ने पहली बार प्रभु राम के दर्शन किए, ज्येष्ठ में पहली बार हुआ था राम-हनुमान मिलन..       CBSE Results 2025 Out: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.39 फीसदी बच्चे हुए पास, पढ़ें पूरी ख़बर..      

हिमाचल | शिमला

शिमला में दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर..

May 15, 2025 10:38 AM
सांकेतिक फ़ोटो
Om Prakash Thakur

शिमला के शांत पहाड़ी इलाकों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब घनपेरी गांव से एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आई। एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को मिटाने की नाकाम कोशिश की। यह घटना न सिर्फ क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि समाज में घरेलू हिंसा और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की गंभीर तस्वीर भी पेश करती है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और कई अनुत्तरित सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या दहेज की भूख इंसान को हैवान बना देती है? पढ़ें विस्तार से..

शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समीप स्थित घनपेरी गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर, उसके शव को घर के आंगन में दफनाने और जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

मृतका की पहचान गुलशन (उम्र 25 से 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति की पहचान तोता राम पुत्र पूर्णचंद के तौर पर की गई है, जो पूर्व में एक निजी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। यह दिल दहला देने वाली घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव घनपेरी में घटित हुई।

पड़ोसियों को हुआ शक, हुआ खौफनाक सच उजागर

सूत्रों के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को तोता राम के घर से संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। गुलशन के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे 14 मई को गांव पहुंचे। मृतका के भाई अक्षय ने बताया कि उनकी मां द्वारा बार-बार संपर्क करने के प्रयास के बावजूद गुलशन से बात नहीं हो पाई। फोन बंद मिलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।

गांव पहुंचने पर तोता राम का व्यवहार और घर के आंगन में खुदा हुआ गड्ढा देख कर परिजनों को शक हुआ। जब गड्ढे की जांच की गई, तो उसमें गुलशन का अधजला शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।

हत्या के बाद झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी तोता राम घटना के बाद स्वयं शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और अपनी पत्नी के लापता होने की झूठी सूचना दी। हालांकि जब पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि शव को पहचान से मिटाने के उद्देश्य से पेट्रोल या पेंट व लकड़ियों से जलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाया।

घरेलू हिंसा का भी आरोप

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उनका तीन वर्षीय पुत्र भी है, जो अब मां के बिना हो गया है।

कानूनी कार्रवाई जारी

बालूगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और धारा 238 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की हर कोण से गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुई शिमला-शीलघाट बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पढ़ें पूरी खबर..

वन्य प्राणी विंग शिमला से धर्मशाला शिफ्ट: नोटिफिकेशन जारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक समेत 28 कर्मचारियों का तबादला, पढ़ें पूरी खबर..

CBSE Results 2025 Out: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.39 फीसदी बच्चे हुए पास, पढ़ें पूरी ख़बर..

रोहड़ू के दुर्गा माता मंदिर (केवला) में चोरी की कोशिश नाकाम: गांव के युवकों ने रंगे हाथों पकड़ा चोर, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में 5 लाख की चोरी: 125 साल पुरानी दुकान से पूर्व कर्मचारी ने उड़ाया कैश बॉक्स, CCTV में कैद हुई वारदात, पढ़ें पूरी खबर..

वॉट्सऐप डीपी में पाक झंडा, फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट, शिमला से सामने आए दो सनसनीखेज मामले, 2 लोगों पर केस दर्ज..

गृह मंत्रालय का मीडिया चैनलों को बड़ा आदेश: "फर्जी सायरन बजाना तुरंत बंद करें!" पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल में सफर हुआ महंगा: परिवहन विभाग ने जारी की नई अधिसूचना, बस किराए में 15% बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब पर सीधा असर, पढें पुरी ख़बर..

हिमाचल में टला बड़ा हादसा: "बस का मेन पट्टा टूटा, बस हुई बेकाबू -100 फीट गहरी खाई में गिरने से पहले पेड़ों में अटकी, 25 यात्रियों की जान बाल-बाल बची" पढ़ें पूरी खबर..

गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के 244 जिलों में कल मॉक ड्रिल हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी होगा अभ्यास, राज्य सरकार ने सभी जिलों में ड्रिल की रखी मांग, पढ़ें पूरी खबर..