शिमला के शांत पहाड़ी इलाकों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब घनपेरी गांव से एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आई। एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को मिटाने की नाकाम कोशिश की। यह घटना न सिर्फ क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि समाज में घरेलू हिंसा और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की गंभीर तस्वीर भी पेश करती है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और कई अनुत्तरित सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या दहेज की भूख इंसान को हैवान बना देती है? पढ़ें विस्तार से..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समीप स्थित घनपेरी गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर, उसके शव को घर के आंगन में दफनाने और जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
मृतका की पहचान गुलशन (उम्र 25 से 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति की पहचान तोता राम पुत्र पूर्णचंद के तौर पर की गई है, जो पूर्व में एक निजी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। यह दिल दहला देने वाली घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव घनपेरी में घटित हुई।

पड़ोसियों को हुआ शक, हुआ खौफनाक सच उजागर
सूत्रों के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को तोता राम के घर से संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। गुलशन के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे 14 मई को गांव पहुंचे। मृतका के भाई अक्षय ने बताया कि उनकी मां द्वारा बार-बार संपर्क करने के प्रयास के बावजूद गुलशन से बात नहीं हो पाई। फोन बंद मिलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।
गांव पहुंचने पर तोता राम का व्यवहार और घर के आंगन में खुदा हुआ गड्ढा देख कर परिजनों को शक हुआ। जब गड्ढे की जांच की गई, तो उसमें गुलशन का अधजला शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
हत्या के बाद झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी तोता राम घटना के बाद स्वयं शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और अपनी पत्नी के लापता होने की झूठी सूचना दी। हालांकि जब पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि शव को पहचान से मिटाने के उद्देश्य से पेट्रोल या पेंट व लकड़ियों से जलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाया।

घरेलू हिंसा का भी आरोप
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उनका तीन वर्षीय पुत्र भी है, जो अब मां के बिना हो गया है।
कानूनी कार्रवाई जारी
बालूगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और धारा 238 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की हर कोण से गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
