शिमला: (HD News); ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ ने सीआईएससीई हिमाचल प्रदेश जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए अंडर-17 और अंडर-19 दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। यह टूर्नामेंट 12 व 13 जुलाई को बिशप कॉटन स्कूल, शिमला में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल चार स्कूलों ने भाग लिया — बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस), ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़, सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला और ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर।
🔸 अंडर-17 फाइनल में ऑकलैंड हाउस स्कूल ने बीसीएस को 53–36 के स्कोर से मात दी। इस मुकाबले में जायस लारजे ने शानदार खेल दिखाते हुए निर्णायक भूमिका निभाई।
🔸 अंडर-19 फाइनल में ऑकलैंड हाउस ने बीसीएस को 73–32 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। सुषांत, ईशान राणा, समर्थ ठाकुर, चैतन्य जोशी और आर्हन ने बेहतरीन टीम समन्वय, पासिंग व डिफेंस से दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया।
🔸 अंडर-14 वर्ग में ऑकलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर को हराया, परंतु फाइनल में बीसीएस से हारकर उपविजेता बनी।
🎖️ प्रेरणादायक उपलब्धि:
ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ की इस सफलता ने न केवल उन्हें राज्य के खेल मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाया है, बल्कि यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।
