शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश सरकार ने घाटे में चल रहे हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के 14 होटलों को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) आधार पर निजी हाथों में सौंपने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय का उद्देश्य निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारना और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हाल ही में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली, जिसके बाद एचपीटीडीसी के निदेशक मंडल ने इसे औपचारिक रूप से मंजूर कर दिया।

निजी संचालन के लिए जिन होटलों को चुना गया है, उनमें शामिल हैं:-
1. होटल हिल टॉप, स्वारघाट
2. होटल लेकव्यू, बिलासपुर
3. होटल भागल, दाड़लाघाट
4. वे साइड एमेनिटी, भराड़ीघाट
5. होटल ममलेश्वर, चिंडी
6. होटल एप्पल ब्लॉसम, फागू
7. होटल शिवालिक, परवाणू
8. होटल गिरिगंगा, खड़ापत्थर
9. होटल चांशल, रोहड़ू
10. टूरिस्ट इन, राजगढ़
11. होटल सरवरी, कुल्लू
12. होटल ओल्ड रॉसकॉमन, कसौली
13. कश्मीर हाउस, धर्मशाला
14. होटल ऊहल, जोगिंद्रनगर
तीन महीने में लागू होगा निर्णय
प्रधान सचिव पर्यटन ने एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि यह प्रक्रिया आगामी तीन महीनों के भीतर पूरी कर ली जाए।
राज्य सरकार का मानना है कि इन होटलों को O&M मोड पर देने से उनके रखरखाव में सुधार होगा, सेवाएं उन्नत होंगी और राज्य में पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।