शिमला: 8 जुलाई: (HD News); राजधानी शिमला के लोअर टुटू क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। सोमवार देर शाम एक स्थानीय कारोबारी पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वह दुकान बंद करने के बाद जैसे ही सड़क पर पहुंचे, वहां दुकानों के बाहर बैठे करीब 6 से 7 कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया, लेकिन हमले में उनके दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। कारोबारी ने शिमला नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्रवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाई जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों का सुबह-शाम घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों के स्कूल जाने के समय भी अभिभावकों को डर सताता है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए टुटू की वार्ड पार्षद मोनिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने वाला वाहन टुटू क्षेत्र में भेजा गया था। हमला करने वाले कुत्ते की पहचान कर उसे निगरानी में रखा जाएगा। यदि उसका व्यवहार सामान्य पाया गया तो उसे वापस छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी अभियान चलाया जा रहा है।