सोलन: (HD News); सोलन शहर में जर्जर हालत में खड़े सात भवनों को नगर निगम ने असुरक्षित घोषित किया है। नगर निगम द्वारा इन भवनों के मालिकों को नोटिस जारी कर 45 दिन के भीतर इन्हें गिराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी संभावित जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।
शहर में लंबे समय से खतरनाक स्थिति में खड़े ये भवन अब नगर निगम की कार्रवाई की जद में आ गए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतों और संभावित खतरे को देखते हुए नगर निगम ने पहले इन भवनों का सर्वे करवाया और फिर इन्हें 'असुरक्षित' करार दिया।

बताया जा रहा है कि ये भवन कई वर्षों से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थे, लेकिन भवन मालिकों द्वारा इन्हें न तो मरम्मत कराया गया और न ही तोड़ा गया। इससे आसपास रहने वाले लोगों को भी खतरा बना हुआ था।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यदि भवन मालिक तय समय-सीमा के भीतर इन्हें नहीं गिराते, तो निगम स्वंय कार्रवाई करेगा और खर्च भवन मालिकों से वसूला जाएगा।
नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से शहर में जर्जर भवनों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और भविष्य में संभावित हादसों को रोका जा सकेगा। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।