हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष भी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ओवरऑल टॉप-10 मैरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने स्थान पाया, जिनमें 61 छात्राएं और केवल 14 छात्र शामिल हैं। ऊना की महक ने 97.2% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। ओवरऑल टॉप-10 मैरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें 61 छात्राएं व 14 छात्र शामिल हैं। ओवरऑल टॉप-10 मैरिट सूची में सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल गगरेट (ऊना) की महक ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेशभर में टाॅप किया है।

इसके अलावा धौलाधार पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल शामनगर (धर्मशाला) की छात्रा खुशी ने 96.6 प्रतिशत, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा) की छात्रा जान्हवी ठाकुर ने 96.6 प्रतिशत और गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल रैत (कांगड़ा) की छात्रा अंकिता ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान स्थान हासिल किया है।

भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा) की छात्रा कनिका ने 96.4 प्रतिशत, राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बोटा (ऊना) की छात्रा पलक ठाकुर ने 96.4 प्रतिशत, सनराइज पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सलोह (ऊना) की छात्रा नवनीत कौर ने 96.4 प्रतिशत, सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल गगरेट (ऊना) की छात्रा कनक शर्मा ने 96.4 प्रतिशत, न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसिज छतरी (कांगड़ा) के छात्र कृष लाहौरिया ने 96.4 प्रतिशत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर (कांगड़ा) की छात्रा पायल शर्मा ने 96.4 प्रतिशत और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ (कांगड़ा) की छात्रा रिया रांगरा ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
News Source पंजाब केसरी
ओवरऑल टॉप-10 मैरिट सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
साइंस स्ट्रीम की टॉप-10 मैरिट सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
कॉमर्स स्ट्रीम की टॉप-10 मैरिट सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
आर्ट्स स्ट्रीम की टॉप-10 मैरिट सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक
