रोहड़ू के दुर्गा माता मंदिर (केवला) में चोरी की कोशिश नाकाम: गांव के युवकों ने रंगे हाथों पकड़ा चोर..
रोहड़ू: दुर्गा माता मंदिर (केवला), खरशाली में बीती रात चोरी की कोशिश करने वाले एक चोर को गांव के सतर्क युवकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हिमाचल के सिरमौर जिले का निवासी है।

चोरी के इरादे से मंदिर में घुसे चोर की हरकतों पर युवाओं की नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में रोष और सतर्कता दोनों बढ़ी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
