शिमला: शहर के बीचोंबीच एक बड़ी चोरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया है। नथूराम हलवाई की 125 साल पुरानी दुकान से 5 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। खास बात यह है कि चोरी किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि दुकान पर पूर्व में काम कर चुके कर्मचारी ने ही की।

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5 बजे एक मौजूदा कर्मचारी शटर खोलकर शौच के लिए गया था। तभी पूर्व कर्मचारी योगराज मौका पाकर दुकान में घुसा और लॉकर से कैश बॉक्स चुरा ले गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही कैशियर ममता देवी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि योगराज के पास लॉकर की चाबी कहां से आई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।