विकासनगर के सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में भीषण आग, प्रिंसिपल ऑफिस समेत कई कमरे जलकर राख, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की देरी पर जताई नाराजगी, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला, 20 अप्रैल (HD News); राजधानी शिमला के विकासनगर क्षेत्र में स्थित सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस सहित 3 से 4 कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि स्कूल भवन को भारी नुकसान पहुंचा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग रात करीब 1 से 2 बजे के मध्य लगी। धुआं उठता देख पास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियाँ मौके पर देर से पहुंचीं। लोगों का कहना है कि यदि दमकल समय पर पहुँच जाती तो नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था।

स्कूल के दस्तावेज, फर्नीचर, कंप्यूटर और अन्य जरूरी सामान आग की चपेट में आ गए। स्कूल में छुट्टी होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।

स्थानीय लोगों का बयान:"हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन वे काफी देर से पहुंचे। अगर थोड़ी तेजी दिखाई जाती तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता, " एक स्थानीय निवासी ने कहा।
प्रशासन सतर्क:प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन से नुकसान का पूरा विवरण मांगा गया है। साथ ही अन्य शिक्षण संस्थानों को भी अग्निसुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
'हिमदर्शन' की अपील:हम स्थानीय प्रशासन से अपील करते हैं कि दमकल सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।