Gold Silver Market दीपावली धनतेरस व लगन को देखते हुए ग्राहक अभी से ही अपनी पसंद के आभूषणों की एडवांस बुकिंग कराने में जुट गए हैं। इस बार पिछले साल की तुलना में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट है इसलिए कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है..
सोलन : (हिमदर्शन न्यूज़); नवरात्र शुरू होने के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक लौट आई है। बाजार ग्राहकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। ज्वेलरी की दुकानों पर तरह-तरह के आभूषण सज गए हैं। दीपावली, धनतेरस व लगन को देखते हुए ग्राहक अभी से ही अपनी पसंद के आभूषणों की एडवांस बुकिंग कराने में जुट गए हैं, ताकि उन्हें समय से डिलीवरी मिल सके।
सर्राफा कारोबारियों की माने तो इस बार पिछले साल की तुलना में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट है इसलिए त्योहारों के शुभ अवसर पर कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है। जिससे न सिर्फ बाजार कोरोना व लाकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई कर सकेगा बल्कि ग्राहकों को भी सही मूल्य पर उनके मनपसंद के आभूषण उपलब्ध करा सकेगा।
नवरात्र के शुभ अवसर पर सोलन स्थित ज्वेलरी की जानीमानी दुकान भूषण ज्वैलर्स पर ग्राहकों की काफी चहल पहल है। दीपावली व धनतेरस में अभी समय है लेकिन नवरात्र में भूषण ज्वेलर्स हर खरीद पर आर्कषक आफर दे रहा है जिसके चलते भूषण ज्वेलर्स में ग्राहक जमकर सोने चांदी के आभूषण खरीद रहे है।
भूषण ज्वेलर्स के विनय गुप्ता ने बताया कि कोरोना असर कम होने के साथ ही सर्राफा बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है। पितृपक्ष के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में कमी होने के कारण काफी संख्या में ग्राहकों ने आभूषणों की एडवांस बुकिंग करा ली है। इस बार बाजार के लय में रहने की उम्मीद है। ऐसे में कोरोनाकाल में हुए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है। धनतेरस में सोने व चांदी के सिक्कों की कमी न हो इसको देखते हुए अभी से ही हालमार्क वाले सिक्कों के आर्डर दे दिए गए हैं।
विनय गुप्ता ने कहा कि एंटीक ज्वेलरी इस समय ग्राहकों को अधिक लुभा रहे हैं। इसका जितना अधिक क्रेज है, उतने ही किफायती इसके दाम भी हैं। यही वजह भी है आज भी यह अधिक प्रचलन में हैं। इसकी खासियत है कि यह ज्वेलरी परम्परागत पैटर्न पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है।