आदमी पार्टी की कलह आई सामने, बोले पार्टी में दूसरी पार्टी से आए भ्रष्ट नेताओं को दी जा रही तरजीह, ऐसे कभी नही बनेगी आम आदमी की सरकार, पढ़े पूरी खबर..
शिमलाः (हिमदर्शन समाचार); दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शिमला में शिक्षा को लेकर अभिभावकों व शिक्षाविदों के साथ संवाद किया लेकिन इस दौरान आम आदमी पार्टी की सियासी कलह भी सामने आई। सिसोदिया से मिलने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी से आये हुए भ्रष्ट नेता को तरजीह दी जा रही है जबकि जो आम कार्यकर्ता कई सालों से पार्टी से जुड़े हैं उन्हें नेताओं से मिलने भी नही दिया जा रहा। 
आम आदमी पार्टी के एससी मोर्चा के शिमला शहर के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी इसलिए चुनी थी कि यहां आम आदमी की सुनी जाएगी लेकिन आम आदमी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को छोड़ आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता बने गौरव शर्मा खुद को बड़े नेता साबित करने में लगे हुए हैं जबकि आम कार्यकर्ता को पीछे धकेला जा रहा है। 
उन्हें मनीष सिसोदिया से मिलने नही दिया जा रहा है जबकि भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने वाले गौरव शर्मा उनसे मिल रहे हैं। उन्होंने गौरव शर्मा को पार्टी से बाहर करने की मांग उठाई और कहा कि ऐसे लोगों के रहते आम आदमी की प्रदेश में सरकार नही बन सकती है।
