अर्की के शहरोल स्कूल में निपुण मेला आयोजित, निपुण मेले से विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता को मजबूत का प्रयास, पढ़ें पूरी खबर..
अर्की: (हिमदर्शन समाचार); शिक्षा खंड अर्की की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शहरोल में निपुण मेले का आयोजन किया। मेले में पंचायत शहरोल के उपप्रधान दलीप कौंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेले का मुख्य आकर्षण भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण कार्यक्रम की जानकारी विभिन्न स्टाल के माध्यम से देने का भरपूर प्रयास किया।
प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक विजय शर्मा ने मेले में लगे प्रत्येक स्टाल के बारे में बताया कि बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, गणित और भाषा अधिगम का विकास करने के लिए किस प्रकार से विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जाता है।
निपुण कार्यक्रम की जानकारी विभिन्न स्टाल के माध्यम से देने का भरपूर प्रयास..
मेले में प्री प्राइमरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए अध्यापकों द्वारा अनेक स्टॉल लगाए गए थे। सभी बच्चे इन प्रदर्शित की गई सामग्रियों का देखकर खूब आनंदित भी हो रहे थे और सीख भी रहे थे। मेले में लगे विभिन्न टेबलों पर लगे स्टॉल में पहले स्टॉल पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन चल रहा था, जहां पर मुकेश कुमार जेबीटी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर रहे थे, दूसरे स्टॉल पर शारीरिक विकास की अधिगम सामग्री तथा गतिविधि आधारित क्रियाएं करवाई जा रही थी, तीसरे स्टॉल पर भाषा सीखने की सामग्री, चौथे स्टॉल पर बौद्धिक विकास के लिए अधिगम सामग्री तथा पांचवें स्टॉल पर गणित अधिगम सामग्री का प्रदर्शन अध्यापकों की सहायता से बच्चों द्वारा किया। मेले में बच्चों के अभिभावक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल के समस्त अध्यापकों ने भाग लिया।