साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 दिसंबर : साल के आखिरी सप्ताह में इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए चंद्र राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल और उपाय..
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भी पूरी तरह से अनुकूल और मनचाहे फल प्रदान करने वाला साबित होगा। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे और आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपके द्वारा किये गये कार्यों की तारीफ करेंगे। आपकी उद्यमशीलता और लिए गये अहम निर्णयों के कारण आपकी कार्यक्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मनचाहा पद अथवा जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना बन रही है।
व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। कारोबार को विस्तार देने की योजनाएं साकार होती नजर आएंगी। पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सफल साबित होंगी। इस सप्ताह आपके उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: श्री हनुमान जी को मीठा प्रसाद चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों इस सप्ताह अपने काम में किसी भी प्रकार लापरवाही बरतने से बचना चाहिए। साथ ही साथ अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान देना होगा अन्यथा आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे समय से निबटाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान कुछ चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च हो जाने के कारण आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है।
व्यय की अधिकता और आकस्मिक समस्याओं के चलते आपका मन इस दौरान थोड़ा खिन्न रह सकता है। हालांकि इष्टमित्रों और शुभचिंतकों के सहयोग से सप्ताह के उत्तरार्ध तक आपकी परेशानियों का कुछ हद तक हल निकलता हुआ भी नजर आएगा। इस दौरान आपकी स्थितियां अनुकूल होंगी और घर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का हल निकलेगा। वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह मौसमी बीमारी से बचने की आवश्यकता रहेगी। कामकाज की अधिकता के कारण शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रह सकती है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और आवेश में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने की गलती न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। कठिन समय में आपका जीवनसाथी संबल प्रदान करेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद जरूर लें।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कामकाज के सिलसिले में लगातार छोटी-बड़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। न सिर्फ कार्यक्षेत्र बल्कि घर के कार्यों को निबटाने के सिलसिले में आपाधापी बनी रहेगी। हालांकि आपकी भागदौड़ का नतीजा सकारात्मक रहेगा और आपको लाभ की प्राप्ति संभव है। यदि आप व्यवसाय अथवा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे थे तो आपके लिए यह समय अनुकूल है। इस दौरान आपको मनचाही सफलता मिलने का योग बन रहा है। कारोबार के विस्तार की योजनाएं इस सप्ताह फलीभूत होती नजर आएंगी।
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल बना हुआ है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का सहयोग-समर्थन पूर्ववत मिलता रहेगा। विरोधियों की चाल नाकाम होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके द्वारा की मेहनत का विशेष फल मिल सकता है। इस दौरान आप मिलने वाले अवसर का फायदा उठाने में कामयाब रहेंगे। प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां इस सप्ताह आपसी बातचीत से दूर हो सकती हैं। इस सप्ताह सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। किसी के साथ हुई हाल ही में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा।
उपाय: पक्षियों को दाना डालें तथा प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र की एक माला जप जरूर करें।
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने धैर्य, विवेक और साहस की परीक्षा देनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आपके सामने अचानक से कुछ बड़ी समस्याएं आ सकती हैं, जिनका हल निकालने के लिए आपको बड़ी सूझबूझ के साथ काम लेना होगा। सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई चिंता आपकी परेशानी का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े मामलों के चक्कर में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं।
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए तथा वाहन सावधानी के साथ चलाने की आवश्कता बनी रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। साथ ही साथ धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतें। नौकरीपेशा के कार्यों अचानक से बदलाव आ सकते हैं अथवा कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाने के लिए मिल सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। इस सप्ताह अधिक व्यस्तता के चलते चाहकर भी आप जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके चलते मन थोड़ा खिन्न रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपनी पूरी ऊर्जा और मनोयोग के साथ अपने कार्यों को अंजाम देंगे। जिसका आपको सकारात्मक फल भी प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगी। जिसके कारण आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। नौकरी और व्यवसाय दोनों ही दृष्टि से यह समय आपके लिए शुभदायी है। इस समय आप यदि अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करते हैं तो आपको विशेष उपलब्धि हासिल होने का योग बन रहा है।
सप्ताह के मध्य में समाजसेवा एवं राजनीति से जुड़े लोगों के मान-सम्मान में वद्धि संभव है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। यदि किसी बात को लेकर अपने लव पार्टनर के साथ अनबन हो गई थी तो इस सप्ताह आपके बीच उपजी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और एक बार फिर आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता को जल दें और भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार में कभी किस्मत साथ देते हुए तो कभी धोखा देते हुई नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार में अपेक्षित सफलता और स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान अचानक से आई कुछेक समस्याएं आपको आपके लक्ष्य से बाधित करने काम करेंगी। हालांकि ये अस्थाई रहेंगी और सप्ताह के उत्तरार्ध तक आप इनका समाधान खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे।
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कारोबार में प्रगति एवं लाभ के लिए धैर्यपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह भूलकर भी किसी के साथ उलझने की गलती न करें। लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा। वहीं पहले से लोग जो प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते की कद्र करते हुए मधुर बनाए रखने का प्रयास करना होगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभदायी साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिलने वाला है। इस पूरे सप्ताह आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आपको जीवन में आगे बढ़ने के बड़े अवसर प्राप्त होंगे। विशेष बात यह कि आप उसका लाभ उठाने में भी कामयाब रहेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी। थोक व्यवसायियों के लिए समय अत्यंत ही शुभ है।
सप्ताह के मध्य में आप अपनी सूझबूझ से किसी कार्य विशेष को सिद्ध करने में कामयाब हो जाएंगे। जिससे आपकी बड़ी चिंता दूर होगी। इस दौरान संतानपक्ष से भी कोई सुखद समाचार मिलने का योग बन रहा है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है। इस दौरान आप तीर्थाटन अथवा पर्यटन के लिए परिवार के साथ निकल सकते हैं। तुला राशि के प्रेम संबंध की दृष्टि से पूरा सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं लक्ष्मीअष्टकं का पाठ करें।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी आपाधापी से भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने छोटे-छोटे कार्यों को भी पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आपके द्वारा की गई भागदौड़ और परिश्रम-प्रयास का सकारात्मक फल प्राप्त होगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना होगा। व्यवसाय में अपेक्षित प्रगति के लिए धैर्यपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता रहेगी। इसी प्रकार नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों की बातों को तूल न देते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा। यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से टकराव की बजाय मिलकर काम करना उचित रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से अपने प्रेम संबंध को परिवार से छिपा कर रखे हुए थे तो इस सप्ताह आपके परिजनों को इसका पता चल जाएगा और वे आपके रिश्ते को स्वीकार करते हुए इस पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। इस सप्ताह महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करके बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। बीते कुछ समय से आपके जो काम अटके हुए थे, इस सप्ताह उसके पूरे होने के योग बन रहे हैं। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहे हैं तो विरोधी झुकते हुए उसे कोर्ट से बाहर सुलझाने के लिए आपके सामने पेशकश रख सकते हैं। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे तो इस सप्ताह आपको किसी इष्टमित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से बड़ा अवसर मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। करियर-कारोबार की दृष्टि से पूरे सप्ताह आपको अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आप पर मेहरबान रहेंगे।
सप्ताह के उत्तरार्ध तक पदोन्नति अथवा मनचाहे स्थान पर तबादले का शुभ समाचार मिल सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलने का योग बन रहा है। परीक्षा आदि में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन रहने पर संतोष का अनुभव होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सपताह आपके लिए शुभप्रद साबित होने जा रहा है। निजी रिश्तों में आत्मयीता और मेलजोल बढ़ेगा। परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन आपको मिलेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगकार भगवान श्री हरि की पूजा तथा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी बात-व्यवहार से ही बात बनेगी और बिगड़ेगी भी। ऐसे में लोगों के साथ अपना व्यवहार सही रखें तथा वाणी में मधुरता बनाए रखें। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको अचानक से कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें। इस सप्ताह आपको जहां अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता बनी रहेगी वहीं अपने कामकाज में लापरवाही बरतने से बचना होगा। भूलकर भी अपने महत्वपूर्ण कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलत न करें।
सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में कुछ कठिनाई आ सकती है। इस दौरान घरेलू महिलाओं की घरेलू और धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बनी रह सकती है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंध में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लव पार्टनर से मेल-मुलाकात न होने के कारण सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन खिन्न रहेगा। विवाहित लोगों के लिए जीवनसाथी की खराब सेहत चिंता का विषय बनेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करते हुए श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर और फलदायी साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको शुभचिंतकों और किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और मनचाही प्रगति करते हुए खुद को पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आ रही बड़ी समस्याओं का हल निकलेगा। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल होने लगेंगी। कारोबारी मामलों में अनुकूलता आएगी। व्यवसाय में बढ़ोत्तरी और लाभ की प्राप्ति होगी। कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। इस सप्ताह आपकी सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ संबंध बनने की संभावना है। जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन-वाहन आदि का सुख मिलने की संभावना बन रही है। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। किसी प्रिय चीज की प्राप्ति से आपका मन प्रसन्न रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ रोमांस करने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा बेलपत्र अथवा शमीपत्र चढ़ाकर शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपने सोचे हुए कार्य को पूरे मनोयोग और कर्मठता के साथ करेंगे और खास बात ये कि समर्पित भाव से काम करने पर आपको उसमें मनचाही सफलता की प्राप्ति भी होगी। नौकरीपेशा लोगों के कामकाज की सीनियर तारीफ करेंगे। आपके विरोधी भी आपके कामकाज की सराहना करेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी योजना अथवा बाजार में फंसा हुआ धन निकल आएगा। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। शेयर आदि से लाभ होने की संभावना बन रही है। हालांकि किसी भी योजना आदि में धन लगाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।
सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है। प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों के लिए समय अनुकूल है। सप्ताह के उत्तरार्ध में सुखद समाचार की प्राप्ति संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों / ज्योतिषियों / पंचांग / प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं /धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।