अर्की: उपमण्डल अर्की के अंतर्गत बाड़ीधार में आने वाली ग्राम पंचायतो में चल रहे निर्माण कार्यों में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है। जिसे लेकर अर्की उपमण्डल पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इसे अधिकारियों की मौन स्वीकृति माना जाए या फिर विकास कार्यों को लेकर लापरवाही। जो कुछ भी हो पर अर्की उपमण्डल की चोरण्टू, घड़याच, बधेच, हाण, जघुन, शीलघाट से लेकर कोयल-सनोग तक के सड़क निर्माण कार्यों के नाम पर शासकीय राशि का जमर दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ताहीन कार्य कराकर जमकर शासकीय राशि की होली खेली जा रही है। एक साथ तीन तीन जेसीबी पानी निकासी की सड़क किनारे बनी नालियां साफ करने में लगी थी लेकिन वाबजूद इसके भी ड्रेन दूर दूर तक (साफ) नही दिखाई दे रही है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है लेकिन फिर भी वह चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जघुन, सारमा और कुंहर और सरयांज इन 4 पंचायतों में सड़क किनारे पानी निकासी की नालियां (ड्रेनेज) और पैराफिट नियमों को दरकिनार कर बनाए गए है। सड़क पेचवर्क, ड्रेनेज, पैराफिट और पुलिया निर्माण कार्यों के नाम पर हो रही अनिमिताओं की भनक सबको है फिर भी उन्होने आंख में पट्टी बांध रखी है। शायद यही वजह है कि कई बार शिकायतों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे इस खेल की न तो जांच कराई जा रही है और न ही दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई ही की जा रही है।
बता दे कि दो सप्ताह पूर्व सरयांज शीलघाट सड़क के खस्ताहालत होने के चलते सड़क दुर्घटना में सरयांज निवासी प्रकाश चंद की जान चली गई है, इतना होने के बाद भी विभाग सड़क के गड्ढे नही भर रहा है। खुलेआम वाहन चालकों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। चोरण्टू से शीलघाट सड़क पर गड्ढे नही बल्कि गड्ढों में सड़क है। लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
लोक निर्माण विभाग 2 साल में भी नही लगा पाया 2 पुलिया : कलीराम ठाकुर, उप प्रधान , जघुन पंचायत..
ग्राम पंचायत उप प्रधान कलीराम ठाकुर ने बताया कि देवघार मन्दिर जघुन सड़क में दो पुलिया लगवाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत जधून द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग अर्की को पिछले दो वर्ष पूर्व दिया गया था लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कारवाई नही की है जिसके कारण गांव खेती के मकानो को खतरा बना हुआ है।
दौलत राम, राकेश, राम कृष्ण, रतीराम का कहना है कि अगर हमारे मकानो को कोई नुकसान होता है तो पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए जवाबदार होगा। ग्राम पंचायत जघुन के उप प्रधान कली राम ठाकुर ने बताया कि वह पुलिया निर्माण के बारे में पीडब्ल्यूडी SDO से कई बार मिले लेकिन हर बार यही आश्वासन मिला कि आप का काम हो जाएगा लेकिन अभी तक धरातल में कुछ नही हुआ है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। जिम्मेदार अधिकारी विकास कार्यों को लेकर कितने गंभीर हैं।
उप प्रधान कलीराम ने ज़िला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी जघुन देवधार मन्दिर के समीप दो पुलिया लगाई जाए ताकि लोगों के घर गिरने से बच सकें।