शिमला: अटल सुपर स्पेशलिटी संस्थान चमियाना में 12 अगस्त से सभी सुपर स्पेशलिटी विभाग की ओपीडी को शिफ्ट कर दिया जाएगा। मंगलवार को इसको लेकर आईजीएमसी अस्पताल में संयुक्त प्रेस वार्ता में अस्पताल के एमएस डॉक्टर राहुल राव, चमियाना अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर बृज शर्मा और चमियाना अस्पताल के एमएस डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त से आईजीएमसी में सुपर स्पेशलिटी विभाग की कोई भी ओपीडी नहीं लगेगी। सभी ओपीडी को चमियाना शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि आईजीएमसी में आपातकालीन सेवाए जारी रहेंगी।
चमियाना अस्पताल के डॉ बृज शर्मा ने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी विभागों की आपातकालीन सेवाएं और ऑपरेशन जारी रहेगा। इसके अलावा जो भी रूटीन की ओपीडी होगी वह अब चमियाना अस्पताल में ही होगी। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक ओपीडी के अलावा पूरी तरह से इन विभागों को चमियाना अस्पताल शिफ्ट किया जाना संभावित है।चमियाना अस्पताल में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से सुपर स्पेशिलिटी विभाग न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलाजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी सर्जरी आदि शामिल हैं।