अर्की: (HD News); हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की तहसील अर्की के पजीणा गांव के प्रवीण ठाकुर का चयन प्रो कबड्डी लीग के लिए हुआ है। प्रवीण ठाकुर सीजन-11 में बंगाल वॉरियर्स से खेलते नजर आएंगे। प्रवीण के प्रारंभिक कोच भास्करानंद ठाकुर ने बताया कि चंडी अर्की स्कूल से प्रवीण ने 12वीं तक की पढ़ाई की।
इसी दौरान कबड्डी की बारीकियां भी सीखीं। खंड, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रवीण ने हर बार बढि़या प्रदर्शन किया। बाद में खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा हॉस्टल के लिए चयन हुआ तो कबड्डी के और गुर सीखे।