शिमला से बालूगंज - चौड़ा मैदान - विधानसभा मार्ग पूरी तरह ध्वस्त, रैन शल्टर भी गिरा, यातायात के लिए विधानसभा चौड़ा मैदान सड़ बन्द, बालूगंज को वाया समरहिल और टूटू के लिए वाया चक्कर वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग, शिमला में लगा जाम, सड़क खोलने का कार्य प्रगति पर, सड़क खोलने के लिए लग सकता है वक्त, देखें पूरी खबर.
शिमला: (HD News); राजधानी शिमला में तेज बारिश से पेड़ों के गिरने व भूस्खलन होने का सिलसिला शुरू हो गया है। चौड़ा मैदान से बालूगंज की सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है जिससे फिर से सड़क अवरुद्ध हो गई है। भूस्खलन के कारण बालूगंज-चौड़ा मैदान मार्ग पर बना रेन शेल्टर भी धंस गया। इससे पहले बालूगंज क्रॉसिंग पर सोमवार को भूस्खलन हुआ था।
जानकारी के अनुसार, बीत रात को बालूगंज से प्रोजेक्ट दीपक से होते हुए चौड़ा मैदान को जोड़ने वाली सड़क धंस गई और यहा मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। गनीमत यह रही कि जैसे ही लैंडस्लाइड होने लगा तो पुलिस कर्मियों ने वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी ।
मलबे में एक साथ दर्जनों पेड़ जमीन पर आ गिरे है। प्रशासन को सूचना मिलते ही सड़क को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं बालूगंज मार्ग के बंद होने से टूटू, समरहिल की ओर जाने वाले वाहनों को वाया चक्कर व तारादेवी मार्ग से भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार अब सड़क पूरी तरह धंस गई है जिस कारण विधानसभा-बालूगंज सड़क यातायात के लिए कई दिनों तक बंद रहेगी।