भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ शिमला में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, युवती के साथ अश्लील चैट मामले में की विधायक को गिरफ्तारी की मांग, दबाव बनाने का लगाया आरोप, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश के भाजपा विधायक हंसराज एक बाद फिर से विवादों में हैं। विधायक पर 20 साल की युवती ने अश्लील चैट का आरोप लगाया है लेकिन केस दर्ज करवाने के 11 दिन बाद युवती अपने आरोपों से पलट गई है। इसके बाद महिला कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर निशाना साधा है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
महिला कांग्रेस ने आज शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विधायक ने युवती पर दबाव बनाया है जिसके बाद वह अपने बयान से पलटी है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं से जुड़ा संगीन अपराध है जिसके बाद हंसराज की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
भाजपा एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन दूसरी तरफ उनके नेता जिन्हें जनता चुनकर विधानसभा भेजती है ऐसा कृत्य करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल जप्त कर चैट को खंगालकर पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं उन्होंने भाजपा से भी मामले को लेकर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है और हंसराज को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।