हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों की हालत काफी खस्ता है। लगातार बसों के हांफने, हादसे का शिकार होने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला शिमला से लगते क्षेत्र झझीडी का है जहां आज सुबह खलीनी की चढ़ाई पर अचानक बस के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया और सवारियां घबरा गई। पढ़ें पूरी ख़बर..
शिमला:(Om Prakash Thakur) ; राजधानी के उपनगर खलीनी के झंझीडी रूट पर HRTC विभाग ने खटारा बसे चलाई हुई है। आए दिन इस रूट पर बसों के हांफने की खबरे आ रही है। आज भी मंगलवार की सुबह झंझीडी से शिमला आ रही बस का रेडियेटर फट गया जिस कारण बस के धुआं ही धुआं फैल गया और बस की सवारियों में अफरातफरी मच गई।
सूचना के अनुसार आज मंगलवार की सुबह शिमला झंझीडी HRTC बस जब झंझीडी से वापस शिमला की ओर जा रही थी तो झंझीडी में ही चढ़ाई चढ़ते वक्त बस का रेडिएटर फट गया। बस की सवारियों को और इस रूट पर बस के इंतजार में आगे खड़े लोगो को पैदल ही खलीनी तक पहुंचना पड़ा। झंझीड़ी के लोगों का कहना कि इस रूट पर HRTC की खटारा बसे चल रही है वो अक्सर खराब होती रहती है। जिस कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।