शिमला : महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हिमाचल प्रदेश की रेणुका ठाकुर को शामिल किया गया है। टीम इंडिया के लिए पिछली कई सीरीज में लगातार उम्दा प्रदर्शन किए जाने के चलते रेणुका एक बार फिर टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। रेणुका जिला शिमला के रोहड़ू से संबंध रखती हैं। बीते कुछ वर्षों से वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य हैं। इसके अलावा जिला शिमला के ठियोग की रहने वाली तनुजा कंवर टीम इंडिया की टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल हुई हैं।
यानी कि अगर महिला क्रिकेट टीम की कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होती है तो उक्त खिलाड़ी के स्थान पर ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल खिलाड़ियों में से उसे रिप्लेस किया जा सकता है। ट्रैवलिंग रिजर्व में तनुजा के अलावा 2 अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। तनुजा ने बीते जुलाई माह में एशिया कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया था। रेणुका ठाकुर ने उन्हें डेब्यू कैप दी थी। तनुजा कंवर पहली बार सुर्खियों में तब आई थीं जब गुजरात जायंट्स ने उन्हें डब्ल्यूपीएल की नीलामी में 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया