मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 4 मैचों में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी 5 मैचों में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की ये लगातार चौथी जीत है, आरसीबी की ये दूसरी हार है।
शिमला: (HD News); दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस मैच को दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई। आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया।
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली केएल राहुल ने 93 रनों की और ट्रिस्टन स्टब्स 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 18वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दे इससे पहले भी गुजरात टाइटंस से आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार चुकी है।

कैसी रही आरसीबी की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी थी। फिल साल्ट और विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। 4 ओवर में ही आरसीबी का स्कोर 60 से ज्यादा था। लेकिन चौथे ओवर में फिल साल्ट के तौर पर आरसीबी को पहला झटका लगा।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे फिल साल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद विकेट लगातार गिर रहे थे। फिल साल्ट के आउट होने के बाद छठवें ओवर में रजत पाटीदार 25 रन बनाकर आउट हुए।
सातवें ओवर में विराट कोहली 14 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आरसीबी की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई। वहीं आखिरी ओवर में टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, टिम ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की खराब शुरुआत
164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली की टीम को बैक-टू-बैक झटके लग रहे थे। दिल्ली को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। यश दयाल की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली मकगक 6 गदा पर / रन बनाकर भुवनश्वर कुमार का गद पर आउट हुए।
अभिषेक पोरेल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। दिल्ली को कप्तान अक्षर पटेल के तौर पर चौथा झटका लगा है। अक्षर पटेल 11 गेंदों में 15 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर आउट हुए।

केएल राहुल ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दिल्ली की इस लड़खड़ाती हुई पारी को केएल राहुल ने एक छोर से संभाल कर रखा था। केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आप थे। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी राहुल का पूरा साथ दिया और दोनों ही बल्लेबाजों ने विकेट नहीं गिरने दिया। केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 6 छक्के और 7 चौके लगाए है। ट्रिस्टन स्टब्स 23 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। दोनों ने टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिला दिया।
किसे मिला कितना विकेट
दिल्ली की ओवर से विप्राज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। मोहित शर्मा को 1 विकेट मिला। वहीं आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। यश दयाल और सूयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
पॉइंट्स टेबल की बात करे तो दिल्ली की टीम 4 मैचों में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी 5 मैचों में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की ये लगातार चौथी जीत है, आरसीबी की ये दूसरी हार है।
