मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घण्टों के दौरान मॉनसून की सक्रियता बढ़ेगी और कई स्थानों पर तेज वर्षा होगी। तीन सितंबर को मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मगर शिमला के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है और घनी धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज धूप खिलेगी। मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच शिमला में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। शिमला में धुंध के कारण 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रह गई है।
मंगलवार को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। 4 सितंबर से मौसम फिर प्रदेश में साफ हो जाएगा। प्रदेश में बीते 3 दिनों से ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है।
प्रदेश में इस बार मानसून शुरू से ही कमजोर पड़ा हुआ है। इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 1 सितंबर तक प्रदेश 618.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 471.1 मिलीमीटर ही बादल बरसे हैं।
सात सितंबर तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घण्टों के दौरान मॉनसून की सक्रियता बढ़ेगी और कई स्थानों पर तेज वर्षा होगी। तीन सितंबर को मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इस दिन 12 में से 10 जिलों के लिए गरज के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है। सात सितंबर तक समूचे प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार हैं।