शिमला: हिमाचल विधानसभा मानसून सेशन (Himachal Assembly Session) में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दो दिन से लोग वेतन की राह देख रहे हैं।
फोन के हर मैसेज यही सोचकर चेक करते है कि कहीं वेतन तो नहीं आया। अपने सहकर्मियों और अन्य विभागों के लोगों से फोन करके पूछ रहे हैं कि सैलरी आई क्या। आज तक प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं आई थी कि कर्मचारियों को वेतन के लिए तरसना पड़े।
'आर्थिक संकट नहीं है तो वेतन क्यों नहीं आ रहा?'
रविवार को सीएम सुक्खू ने कहा कि था कि प्रदेश में आर्थिक संकट नहीं है। हिमाचल को बस वित्तीय अनुशासन की जरूरत है और राज्य सरकार अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में कार्य कर रही है। हालांकि, सीएम के इस बयान को लेकर जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश के मुखिया कहते हैं कि कोई आर्थिक संकट नहीं हैं।