शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा मॉनसून सत्र के दौरान आज प्रदेश के एचआरटीसी पेंशनरों ने चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। एचआरटीसी पेंशनरो ने पेंशन अदायगी में देरी 5-10-15 के लाभ न मिलना, मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ के मंडी जिला अध्यक्ष अनूप कपूर ने कहा कि जब सीएम और डिप्टी सीएम विपक्ष में थे तो एचआरटीसी पेंशनरों के वित्तीय देनदारियों को देने की बात करतें थे लेकिन सता में आते ही एचआरटीसी पेंशनरों को मिलने के लिए भी सीएम और डिप्टी सीएम के पास समय नहीं है।
आज सरकार को चेताने के लिए पेंशनर विधान सभा कर बाहर आए हैं और अगर एचआरटीसी पेंशनरों के वित्तीय देनदारियों को सरकार ने समय पर पूरा नही किया तो भविष्य पेंशनर आंदोलन को तेज करेंगे।