हिमाचल सरकार की मुफ्त बिजली योजना ने गरीब परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत दी है। पहले जो पैसे गरीब परिवार बिजली बिलों में खर्च करते थे, अब वही पैसे उनके घर के अन्य खर्चों पर लग रहे हैं। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण वित्तीय राहत मिली है। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल से प्रदेशवासियों को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलना शुरू हो गई थी। लेकिन अब मौजूदा कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी गारन्टी के मुताबिक 125 यूनिट से बढ़ाकर 300 यूनिट तक फ्री बिजली देना तय कर दिया है। अब हिमाचल कांग्रेस सरकार प्रदेश के गरीबों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने जा रही हैं, पढ़ें विस्तार से..
शिमला: (HD News); मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को ऊर्जा व जल विद्युत नीति को लेकर चर्चा के उत्तर कहा कि प्रदेश में 125 यूनिट निशुल्क बिजली को बंद नहीं किया गया और 300 यूनिट निशुल्क बिजली गरीबों को देंगे।
अभी तक केवल लाखों रुपये का आयकर भरने वाले होटलों की सब्सिडी बंद की है। कर्मचारियों को पांच तारीख तक वेतन न मिलने पर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आर्थिक स्थिति बेहतर होगी उन्हें डीए और एरियर भी देंगे।
नियम 130 के तहत भाजपा सदस्य जीतराम कटवाल की ऊर्जा व जल विद्युत नीति को लेकर चर्चा के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने हिमाचल के हकों को गिरवी रखा और बेचा है। हम इन हकों को लेकर रहेंगे। एसजेवीएन से 25 प्रतिशत के शेयर के लिए हक लेकर रहेंगे।