शिमला: (HD News); शिमला में गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है। श्री सिद्धि विनायक सेवा मंडल ट्रस्ट शिमला की ओर से शनिवार को सीटीओ चौक से शेर ए पंजाब होते हुए एमसी परिसर मिडल बाजार तक बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद एमसी परिसर में 108 गणपति की मूर्तियां स्थापित की गई। पूरे शहर में 10 दिन गणेश महोत्सव की धूम रहेगी।
शिमला में गणेश महोत्सव का आगाज़, पिछले 10 सालों से हो रहा भव्य आयोजन : आशुतोष
श्री सिद्धिविनायक सेवा मंडल ट्रस्ट शिमला के अध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि शिमला में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। पंडाल में 108 गणेश जी के विग्रह की स्थापना की गई हैं। ग्यारह दिन तक ये कार्यक्रम चलेगा। सुबह से शाम तक अनेक कार्यक्रमों कर गणेश जी का गुणगान किया जाएगा। 17 सितम्बर को सुन्नी में जाकर विसर्जन किया जाएगा।