अधिकारी हो तो "एच एल गेज्टा" जैसा ; राज्य की आर्थिक स्थिति के मध्यनजर पेश की बड़ी मिसाल, बोले - अब सिर्फ 1 रुपया वेतन लेकर तहसीलदार पद पर देंगे सेवाएं, सरकार को लिखा पत्र, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); एच एल गेज्टा पूर्व में तहसीलदार रिकवरी के पद से जिलाधीश शिमला कार्यालय से 31 अगस्त को सेवानिवृत हो चुके है। लेकिन फिर से विभाग ने उन्हें पुन रोजगार दे दिया। लेकिन गेज्टा ने विभाग को एक रुपए वेतन के लिए मासिक तौर से लेने के लिए जिलाधीश और अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को पत्र लिखा है।
हालांकि सरकार ने उन्हें निश्चित पारिश्रमिक के साथ पुनर्नियुक्त किया है। मगर गेज्टा एक रुपए के वेतन के तौर पर ही सेवाएं देना चाहते है। गेज्टा ने 36 सालों तक राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं दी है। उनका राजस्व विभाग के कार्य का अनुभव अतुलनीय है। उनके कार्य करने की शैली, व्यवहार और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की सोच उन्हें हमेशा एक अलग व्यक्तित्व बनाने में सहायक रही है।
एच एल गेज्टा की ओर से उठाया गया कदम प्रेरणादायक है और उनके अनुभव से विभाग की युवा पीढ़ी को कार्य प्रणाली सीखने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार एच एल गेज्टा अभी तक पहले अधिकारी होंगे जो पुन रोजगार पाने के बाद एक रुपए के तौर पर वेतन लेंगे। गेज्टा जी के इस सराहनीय कदम के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..
एच एल गेज्टा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें 6 महीने की अवधि के लिए शिमला में तहसीलदार (रिकवरी) के पद पर पुनर्नियुक्त किया है। एच एल गेज्टा ने फिर से तहसीलदार रिकवरी के पद पर पुनर्नियुक्त करने के लिए सरकार का आभार जताया है। उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि वह अब बिना किसी आर्थिक लाभ (वेतन) के आम जनता को अपनी सेवाएं देना चाहते है तथा राज्य की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह केवल एक रुपया बतौर टोकन वेतन लेना चाहतें है।
गौरतलब है कि H.L.Ghezta वर्तमान में राजस्व अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के मुद्दे भी सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाए। शिमला जिला के जुब्बल से संबंध रखने वाले घेजटा बागवानी में भी रुचि रखते हैं।
घेज्टा जी एक परिश्रमी व ईमानदार अधिकारी हैं। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो सेवा निवृत्ति के बाद भी मुफ्त में लोगों की सेवा करते हैं। घेज्टा जी को हिमदर्शन समाचार की तरफ से इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..