सोलन/अर्की: पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला अर्की कुनिहार सड़क मार्ग का है जब बीती रात मारुति कार मज्याट के समीप गहरी खाई में गिर गई।
देर रात मंज्याट (अर्की) के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने पर ग्राम पंचायत सरयांज के पंबड़़ गांव से संबंध रखने वाले धनीराम जी का दुखद निधन 😭 भगवान दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें
जानकारी के अनुसार बीती शनिवार रात स्थानीय निवासी बली राम ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी कि अर्की कुनिहार मार्ग पर मज्याट के समीप एक मारुति कार HP 08A-0197 गहरी खाई में गिर गई जिसमें कार चालक धनी राम पुत्र प्रेम लाल निवासी गाँव पम्बड ( सरयांज) अर्की की मौके पर मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जाँच की जा रही है।