शिमला/कुल्लू: (HD News); हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम मौसम ने कहर बरपाया। कुल्लू जिले के श्रीखंड महादेव की ऊंची पहाड़ियों में बादल फटने से कुर्पन खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते निरमंड के बागी क्षेत्र में फ्लैश फ्लड आ गया। तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने बागी पुल के आसपास का बाजार एहतियातन खाली करवा दिया। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।

इसी तरह, कुल्लू के बंजार उपमंडल की प्रसिद्ध तीर्थन घाटी के बटाहड़ गांव में भी नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें तीन गाड़ियां बह गईं। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि दोगड़ा पुल टूट गया है और कुछ गांवों से संपर्क टूटने की आशंका है। औट तक अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से नदी के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की गई है।
वहीं, शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के नांती और गानवी इलाकों में भी बादल फटने के कारण फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी। गानवी में तीन पुल बह गए और कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी तरह के जनहानि या बड़े पैमाने पर संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।
प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमों को तुरंत मौके पर भेज दिया है। साथ ही ग्रीनको कंपनी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के बीच सामुदायिक संचार चैनल को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सूचना और कार्रवाई हो सके।
प्राकृतिक आपदा के इन घटनाक्रमों ने प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि नदी-नालों से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।