शिमला, (HD News): शिमला के गंज बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेशउप मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर राधा कृष्ण मंदिर में टेका माथा, मंदिर को 10 लाख देने की घोषणा के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में शीश नवाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।

मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री ने भी सहभागिता की। वातावरण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। उप मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह धर्म, कर्तव्य और निष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और समाज में भाईचारे, एकता एवं सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंदिर कमेटी को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन की मधुर धुनों और श्री कृष्ण के जयकारों से मंदिर प्रांगण गुंजायमान रहा, जिससे जन्माष्टमी का उत्सव और भी भव्य एवं यादगार बन गया।