शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश विश्व पटल पर नए शिखर की ओर अग्रसर है।
पठानिया ने कहा कि इस दिन हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिनकी अमूल्य कुर्बानियों की बदौलत आज हम खुले आकाश में सांस ले रहे हैं और अपने अधिकारों की बात कर पा रहे हैं। उन्होंने 1857 की क्रांति में मंगल पांडे द्वारा फूंके गए बिगुल से लेकर 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी तक के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि हजारों वीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र के प्रति जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ बनें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। पठानिया ने कहा कि हमें राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह की शहादत को सलाम करना चाहिए, साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, बाल गंगाधर तिलक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महान नेताओं की कुर्बानियों को हमेशा स्मरण रखना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि वह जिला ऊना में आयोजित होने वाले 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।