शिमला में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ चौक से चौड़ा मैदान तक दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लौह पुरुष पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर तक हर जिले में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे ताकि युवाओं में देश की एकता और अखंडता की भावना मजबूत हो। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बिहार में NDA सरकार बनने का भी विश्वास जताया। 
शिमला: शिमला में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने सीटीओ चौक से चौड़ा मैदान तक एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर शहर भर के भाजपा कार्यकर्ताओं,  युवाओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर देश की एकता और अखंडता के संदेश को आगे बढ़ाया।

संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार पटेल ने देश की 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है।”
उन्होंने बताया कि आज से लेकर 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक भाजपा की ओर से जिला स्तर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,  जिनका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को सशक्त करना है।

टंडन ने कहा कि सरदार पटेल की जन्मस्थली से लेकर 150 किलोमीटर दूर स्थित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” तक भी हर दिन एकता दौड़ का आयोजन होगा,  जो देश के प्रति समर्पण और संकल्प का प्रतीक होगा।
 इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि: इस मौके पर संजय टंडन ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह व्यक्तिगत नफरत की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा —
“हम सबका उद्देश्य देश की एकता,  अखंडता और विकास है। हर नेता जिसने भारत के निर्माण में योगदान दिया,  वह सम्मान के योग्य है।”

बिहार राजनीति पर बड़ा बयान: संजय टंडन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी और जनता फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताएगी। कांग्रेस की हार तय है क्योंकि जनता अब उनके भ्रमित करने वाले वादों को भलीभांति समझ चुकी है
कार्यक्रम के दौरान शहर के युवाओं में उत्साह देखने लायक था। हर हाथ में तिरंगा और देशभक्ति के नारे गूंजते रहे — “एक भारत,  श्रेष्ठ भारत” के संदेश के साथ पूरा शिमला देशभक्ति के रंग में रंग गया।
“रन फॉर यूनिटी” केवल एक खेल आयोजन नहीं,  बल्कि देश की एकता और समरसता का प्रतीक बनकर उभरा। सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में देश के हर नागरिक में राष्ट्रप्रेम और एकजुटता की भावना को और अधिक प्रबल किया जाएगा।