शिमला में एचआरटीसी का बड़ा फैसला - अब लंबी दूरी की बसें नहीं जाएंगी पुराना बस अड्डा, सीधे आईएसबीटी से चलेंगी - पढ़ें पूरी खबर       आज का राशिफ़ल :1 नवम्बर 2025; बारह राशियों के लिए सफलता, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा से भरा दिन -       शिमला में 3 नवम्बर से निजी बसें हड़ताल पर; यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, प्रशासन की अनदेखी से नाराज यूनियन ने लिया यह फैसला - पढ़ें पूरी खबर..       शिमला में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी”, संजय टंडन बोले - 26 नवंबर तक जारी रहेगा एकता अभियान - पढ़ें पूरी खबर       शिमला में 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप: पहाड़ हिले, झटके महसूस, जान-माल की कोई हानि नहीं - पढ़ें पूरी खबर..       दैनिक राशिफल 31 अक्टूबर 2025 – मेष, वृष, मिथुन और सभी राशियों के लिए विस्तृत भविष्यवाणी       हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला - "सहमति से बना रिश्ता अगर निराशा पर खत्म हो जाए, तो उसे अपराध नहीं कहा जा सकता" - पढ़ें पूरी खबर..       शिमला नगर निगम की बैठक में हंगामा : मेयर-डिप्टी मेयर का कार्यकाल बढ़ाने पर कांग्रेस और भाजपा पार्षद आमने-सामने, कांग्रेस के भीतर भी मतभेद के स्वर - पढ़ें पूरी खबर       बड़ी खबर: संजौली मस्जिद विवाद पर जिला अदालत का बड़ा फैसला - MC कोर्ट का आदेश बरकरार, मस्जिद को बताया अवैध - पढ़ें पूरी खबर       हिमाचल में नर्सरी टीचर भर्ती में बड़ा झटका: 6 हजार से अधिक पद, 10 हजार में सिर्फ 14 ही योग्य, आखिर कहां चूक गए बाकी सभी ? - पढ़ें पूरी खबर      

हिमाचल | शिमला

शिमला में एचआरटीसी का बड़ा फैसला - अब लंबी दूरी की बसें नहीं जाएंगी पुराना बस अड्डा, सीधे आईएसबीटी से चलेंगी - पढ़ें पूरी खबर

November 01, 2025 11:29 PM
फोटो सोर्स : सोशल मीडिया
Om Prakash Thakur

शिमला शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए एचआरटीसी ने सख्त कदम उठाया है। अब 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली सभी बसें पुराने बस अड्डे की बजाय सीधे आईएसबीटी टूटीकंडी तक सीमित रहेंगी। इस संबंध में उपायुक्त शिमला द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी। निर्णय के तहत कुल 18 रूटों की बसों को पुराना बस अड्डा प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है।

शिमला: शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एचआरटीसी ने बड़ा कदम उठाया है। अब शिमला शहर से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से चलने वाली एचआरटीसी की बसें पुराने बस अड्डे (Old Bus Stand) तक नहीं आएंगी। इन बसों को सीधे आईएसबीटी टूटीकंडी (ISBT Tutikandi) भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एचआरटीसी प्रबंधन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी करते हुए बताया कि 18 रूटों की बसें अब पुराना बस अड्डे की जगह सीधे आईएसबीटी जाएंगी। इन रूटों में कुल्लू, नगरोटा, धर्मपुर, परवाणु, पावंटा, नालागढ़, जंगलबैरी, धर्मशाला, डाबर, मार्कंड, बिलासपुर, दियोठ, पट्टा, कुनिहार, लोहारघाट, साई-लढ़ेच और अणु से आने वाली बसें शामिल हैं।

निजी बस चालक-परिचालक संघ लंबे समय से इन बड़ी बसों के शहर में प्रवेश पर आपत्ति जता रहा था। संघ का कहना था कि लंबी दूरी की बसों की वजह से शहर के भीतर जाम की स्थिति बनती है और आम जनता को परेशानी होती है। इसी मुद्दे पर 12 अक्टूबर को परिवहन निदेशालय में बैठक हुई थी, जिसके बाद आरटीओ शिमला ने दिशा-निर्देश जारी किए थे।

हालांकि आदेशों की अनुपालना न होने पर निजी बस ऑपरेटर संघ ने 3 नवम्बर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। इसको देखते हुए उपायुक्त शिमला ने एक नवम्बर को अधिसूचना जारी कर दी, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

वर्तमान में शिमला शहर में एचआरटीसी की करीब 200 बसें और निजी क्षेत्र की 106 बसें संचालित होती हैं।

स्कूल ड्यूटी बसों पर भी नियम लागू

एचआरटीसी की स्कूल ड्यूटी पर लगी बसों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे आधे रास्ते से सवारियां नहीं उठाएंगी। ये बसें हिमलैंड में एडवर्ड स्कूल, ताराहॉल, ऑकलैंड हाउस, चैप्सली और अन्य निजी स्कूलों के छात्रों को सेवा दे रही हैं। अब ये बसें केवल निर्धारित प्रारंभिक स्टेशनों - ढली, संजौली, मल्याणा, मैहली, पंथाघाटी, न्यू शिमला, फागली, टोटू, बालूगंज, समरहिल, भराड़ी आदि - से ही संचालित होंगी।

एचआरटीसी प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि “उपायुक्त शिमला की अधिसूचना के तहत लंबी दूरी की सभी एचआरटीसी बसें अब पुराना बस अड्डा नहीं जाएंगी और सीधे आईएसबीटी से ही संचालित होंगी।”

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और हड़ताल की स्थिति को टालने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब लंबी दूरी की बसें आईएसबीटी से ही चलेंगी, जिससे शहर के अंदर जाम की स्थिति में कमी आने की उम्मीद है।

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

शिमला में 3 नवम्बर से निजी बसें हड़ताल पर; यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, प्रशासन की अनदेखी से नाराज यूनियन ने लिया यह फैसला - पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी”, संजय टंडन बोले - 26 नवंबर तक जारी रहेगा एकता अभियान - पढ़ें पूरी खबर

शिमला में 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप: पहाड़ हिले, झटके महसूस, जान-माल की कोई हानि नहीं - पढ़ें पूरी खबर..

हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला - "सहमति से बना रिश्ता अगर निराशा पर खत्म हो जाए, तो उसे अपराध नहीं कहा जा सकता" - पढ़ें पूरी खबर..

शिमला नगर निगम की बैठक में हंगामा : मेयर-डिप्टी मेयर का कार्यकाल बढ़ाने पर कांग्रेस और भाजपा पार्षद आमने-सामने, कांग्रेस के भीतर भी मतभेद के स्वर - पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर: संजौली मस्जिद विवाद पर जिला अदालत का बड़ा फैसला - MC कोर्ट का आदेश बरकरार, मस्जिद को बताया अवैध - पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल में नर्सरी टीचर भर्ती में बड़ा झटका: 6 हजार से अधिक पद, 10 हजार में सिर्फ 14 ही योग्य, आखिर कहां चूक गए बाकी सभी ? - पढ़ें पूरी खबर

शिमला अग्निकांड: पलभर में राख हुआ 135 साल पुराना डिम्पल लॉज, इतिहास के पन्नों में समाया एक युग, जाँच में जुटा प्रशासन - पढ़ें पूरी खबर

कुलदीप पठानियां ने की याचिका समिति की अध्यक्षता, 6 याचिकाओं का तुरंत निपटारा - पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल: छात्र पर कार्रवाई का वीडियो वायरल, कांटेदार झाड़ी से पीटने के आरोप में हेड टीचर निलंबित - पढ़ें पूरी खबर..