मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रविवार को आयोजित श्री गुरु सिंह सभा के रक्तदान शिविर में इंसानियत का अभूतपूर्व जज़्बा देखने को मिला। महज़ तीन घंटे के भीतर 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जबकि सीमित व्यवस्थाओं के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस अवसर पर बिलासपुर के 53 वर्षीय रक्तदाता ने सबका ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने अपने जीवन का 54वां रक्तदान करते हुए यह संकल्प लिया कि वे 100 यूनिट रक्तदान पूरा करेंगे। उनके इस समर्पण ने रक्तदान को केवल एक कर्म नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव बना दिया। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); मानवता का सजीव उदाहरण पेश करते हुए राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रविवार को आयोजित श्री गुरु सिंह सभा के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महज तीन घंटे चले इस शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो लोगों के उत्साह और सेवा भावना को दर्शाता है।

रक्तदान शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीमित संसाधनों और व्यवस्थागत कमियों के बावजूद लोगों में रक्तदान को लेकर गजब का जोश दिखाई दिया। आयोजकों का कहना है कि अगर व्यवस्था बेहतर होती तो रक्तदाताओं की संख्या 100 यूनिट से पार जा सकती थी।
इस मौके पर बिलासपुर से आए 53 वर्षीय रक्तदाता ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने अपने जीवन का 54वां रक्तदान किया और यह लक्ष्य रखा कि वे 100 यूनिट रक्तदान पूरा करेंगे। मानव सेवा के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सभी अंग दान करने का संकल्प भी लिया है, ताकि मृत्यु के बाद भी किसी की जिंदगी में रोशनी लाई जा सके।
श्री गुरु सिंह सभा ने कहा कि समाज में ऐसे प्रेरक रक्तदाताओं की बदौलत ही जरूरतमंदों को समय पर जीवनदान मिलता है। सभा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में और बेहतर सुविधाओं के साथ बड़े पैमाने पर ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

शिमला रिज पर आयोजित यह रक्तदान शिविर साबित करता है कि सेवा और समर्पण ही समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। बिलासपुर के 53 वर्षीय रक्तदाता जैसे प्रेरक उदाहरण दर्शाते हैं कि इंसानियत और मानव सेवा में उम्र या कठिनाई कोई बाधा नहीं बन सकती। उनका 100 यूनिट रक्तदान और अंगदान का संकल्प समाज के लिए संदेश है कि रक्तदान ही सच्चा जीवनदान है, और हर व्यक्ति की छोटी सी पहल भी किसी की जिंदगी बचाने में बड़ा योगदान दे सकती है।