विश्व कप 2025 में भारत को गौरव दिलाने वाली हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर अपने घर लौटते ही लोगों की भावनाओं का केंद्र बन गईं। शिमला पहुंचने पर उनका स्वागत किसी नायिका की तरह हुआ। ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों की वर्षा और जयकारों के बीच रेणुका ने अपने क्षेत्र की आस्था - मां हाटेश्वरी माता के दरबार में शीश नवाया। उनकी वापसी केवल एक क्रिकेटर की घर वापसी नहीं, पूरे प्रदेश के गर्व, उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव का क्षण बन गई। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर आज हिमाचल लौट आईं। अपने जिले शिमला (रोहड़ू क्षेत्र) से ताल्लुक रखने वाली रेणुका के घर वापसी पर माहौल जश्न में डूब गया। हवाई अड्डे से लेकर मंदिर तक, हर जगह उनके स्वागत में भीड़ उमड़ आई।

शिमला पहुंचते ही रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी कुल देवी मां हाटेश्वरी के दरबार में माथा टेका और टीम की जीत के लिए आभार व्यक्त किया। मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुटी, जहां स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की और सेल्फी लेने की होड़ लग गई। परिजनों, ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेणुका का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में रेणुका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की जीत की इस गौरवगाथा में रेणुका ने 7 में से 5 मैच खेले और अपनी किफायती व सटीक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को मुश्किलों में डाला। विकेट भले कम मिले हों, लेकिन उनका हर ओवर बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने वाला साबित हुआ।

याद रहे, विश्व कप जीत के बाद टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के दौरान रेणुका का जिक्र विशेष रूप से दिल छू लेने वाला रहा। पीएम मोदी ने रेणुका की मां के संघर्ष को सलाम करते हुए कहा था कि - “सिंगल पेरेंट होते हुए आपकी मां ने जो संघर्ष किया, वह प्रेरणा है। आप घर पहुंचकर उन्हें मेरा प्रणाम जरूर कहना।”
रेणुका की जीत सिर्फ खेल की जीत नहीं, बल्कि मेहनत, संघर्ष और सपनों के पूरा होने की कहानी है। हिमाचल की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।