कोरोना वायरस: ऊना जिले के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में दहशत का माहौल, 39 पर पहुंचा कुल संक्रमित मरीजो का आंकड़ा, 22 उपचाराधीन, 12 ठीक हुए, चार प्रदेश से बाहर, तथा 1 कोरोना पीड़ित की मृत्यु हो गई थी, पढ़े पूरी खबर..
ऊना: ऊना जिले में कोरोना का एक और संक्रमित मरीज मिला है। आज फिर हिमाचल के ऊना जिले के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 23 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन मोहाली से पत्नी और बेटे के साथ अपने गांव आया था।
इसके बाद दो अप्रैल को उसने अपने गांव आने की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी थी। इसके बाद से वह क्वारंटीन में था। मोहाली के सेक्टर 6 निवासी व्यक्ति मूल रूप से उपमंडल अंब की राजपुर जसवां पंचायत के जम्मण कुआली का रहने वाला है। यहां उसके दो भाइयों के परिवार रहते हैं।
इससे पहले वह 13 मार्च को चाची की मौत पर घर आया था और फिर मोहाली लौट गया। कोरोना पॉजिटिव आईटीआई से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य है। बताया जा रहा है कि वह 28 फरवरी को ही सेवानिवृत्त हुए हैं।
जम्मण कुआली के इस कोविड 19 पॉजिटिव केस के साथ ही उपमंडल अंब में कुठेड़ा खैरला के 11 मामलों के साथ क्षेत्र में यह संख्या बारह हो गई है। क्षेत्र में मामला सामने आते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। पॉजिटिव व्यक्ति को आईसोलेट करने के लिए ले जाया जा रहा है।