धर्मशाला: 2 अगस्त: केंद्र सरकार द्वारा 75वें वर्ष के तहत एक विशेष अभियान घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस अभियान में डाकघर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डाकघर के सभी कर्मचारी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आम जनता को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
यह जानकारी देते हुये सुरेन्द्र पाल शर्मा अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मण्डल ने बताया कि इस अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है। सरकार की अपील है कि 13 से 15 अगस्त के बीच जनभागीदारी से 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाए। इसमें सरकारी व निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे।
यह अभियान इस साल स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार से डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो गई है। मात्र 25 रुपये में ग्राहक कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। जिले के सभी प्रधान डाकघर और उप डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध हैं।