काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं। गंभीर घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में एक निजी के पास पालमपुर-सुजानपुर सड़क पर एक निजी बस पलट गई। बस नाले पर बनी पुलिया से टकरा गई और पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक समेत 21 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बस में धमाके की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने हादसे की सूचना थुरल पुलिस चौकी में भी दी। पहले बस चालक और कुछ घायलों को बस से बाहर निकाला और निजी गाड़ियों से थुरल अस्पताल पहुंचाया।
थुरल अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। 10 गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर गया है। मामूली चोटों वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पांच घायलों को सुजानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी जतिंद्र कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। इसके अलावा जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान, एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह, कानूनगो सतिंद्र सिंह आहलूवालिया व पटवारी बलवान सिंह भी मौके पर पहुंचे।
भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया कि पुलिस ने बस चालक का मेडिकल कराया है। पुलिस ने चालक-परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से एसडीएम ने दो गंभीर घायलों को 5, 500 रुपये की राहत राशि दी।
घायलों की सूची
रमेश चंद, कपूरा राम, सुजानपुर
पंकल, पुत्र रमेश चंद, सुजानपुर
रीना देवी, पत्नी रमेश चंद, सुजानपुर
नेहा वालिया, पत्नी गोल्डी चंदेल, गुनेहड बीड़ बैजनाथ
रमेश चंद, पुत्र रत्न चंद, डूहक धनियारा
शिंजिनी दत्ता, पुत्री विश्वजीत, कोलकाता
संजीव शर्मा, पुत्र देश राज शर्मा, बल्ह भूरिंयां
सतीश कुमार, पुत्र सरन दास, बैरघट्टा
वलराम, पुत्र हिम्मता राम, डूहक धनियारा
अनिता, पत्नी अंमी चंद, आलमपुर
पूनम शर्मा, पुत्री विश्वनाथ, भ्रांता
सिद्वार्थ राणा, पुत्र गिरधारी लाल, आलमपुर
अवतार सिंह, पुत्र सतपाल सिंह, आलमपुर
मोहम्मद खान, पुत्र ईल्मदीन, चल्लाह थुरल
अक्षय, पुत्र राज कुमार, जंगलबैरी सुजानपुर
इंद्र, पुत्र फरसवान, बैरघट्टा