Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार को आज ग्लोबल बाजारों से कोई खास सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है पर घरेलू खरीदारी के दम पर स्टॉक मार्केट की ओपनिंग आज हरे निशान में तेजी के साथ हुई है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज की शुरुआत तेजी के साथ ही हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में भी आज बढ़त की ओर के ही संकेत मिल रहे थे और इसके आधार पर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो पाई है.
कैसे खुला बाजार
आज की तेजी में बीएसई का सेंसेक्स 110.27 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 61, 112.84 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 21.35 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 17, 965.55 पर खुला है. बैंक निफ्टी में 41207 के लेवल देखे जा रहे हैं और ये भी अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स अच्छी हरियाली दिखा रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है. निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी का हरा निशान है और 25 ही शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
किन सेक्टर्स में है आज उछाल
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में से केवल बैंक, पीएसयू बैंक और निजी बैंक शेयरों के साथ एफएमसीजी में ही उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा ऑटो, मेटल, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं चढ़े
आज सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी पर कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचयूएल, आईटीसी, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.